सुगौली/ अमरुल आलम
सुगौली, पू.च: पुलिसिंग की कवायद को लेकर लगातार प्रयास जारी है। इसी कड़ी में सुगौली थाने पहुंचे एएसपी शिवम धाकड़ ने थाने में चौकीदारों का परेड कराया । इस दौरान उन्हें बेहतर पुलिसिंग के लिए उचित निर्देश दिए गए। यहां बता दे कि क्राइम कंट्रोल करने में चौकीदारों की अहम भूमिका होती है। उनके उपर माइक्रो लेवल पर सूचना संग्रह करने के साथ हीं पुलिस तक ससमय सूचना पहुंचाने की अहम जवाबदेही होती है। मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह मौजूद रहें।
एएसपी शिवम धाकड़ ने चौकीदारों को निर्देश दिया कि अगर कहीं भी कोई भी सूचना उन्हें मिलती है तो वे अपने थानेदार के अलावा सीधे मुझे भी बता सकते हैं ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।