मोतिहारी:-रामगढ़वा पुलिस ने साइबर फ्रॉड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। रामगढ़वा थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के नेतृत्व में बाजार क्षेत्र में छापेमारी कर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में दुधहि निवासी नीरज कुमार सहनी और पलनवा निवासी अरुण कुमार शामिल है।पुलिस की जांच में सामने आया कि नीरज सहनी लोगों को ई-केवाईसी और आधार कार्ड अपडेट करने के नाम पर फर्जी लिंक और मैसेज भेजकर ठगी करता था। वह लोगों से निजी जानकारी हासिल कर उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से कई फर्जी दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए है, इनका इस्तेमाल साइबर ठगी में किया जाता था।थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के अनुसार, पूछताछ के दौरान नीरज सहनी ने कई महत्वपूर्ण खुलासे किए है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराधों पर लगाम लगेगी और आम लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी से सुरक्षा मिलेगी।