सुगौली/ अमरुल आलम
सुगौली, पू.च: अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर एक ई रिक्शा में रखे 27 लीटर नेपाली कस्तूरी शराब 90 पीस के साथ शराब कारोबारी सफ़ीक आलम पिता करीमुद्दीन आलम थाना क्षेत्र रक्सौल सकिन परेवा ढाला का रहने वाला है। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली की एक ई रेक्सा में शराब लेकर किसी को डिलीवरी करने जा रहा है, सूचना पर अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज को भेजा गया। जहां ई रेक्सा सहित शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर थाने लेकर चली आई। वही ई रेक्सा जांच के दौरान नेपाली
कस्तूरी शराब पाया गया। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि शराब तस्करों की खैर नहीं है। किसी भी कीमत पर इन तस्करों को बक्सा नहीं जाएंगा। उन्होंने कहा कि शराब को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस प्रशासन की लगातार पैनी नजर बनी हुई है।