सुगौली, पू.च: शराब तस्करी योजना को पुलिस ने किया नाकाम। पुलिस द्वारा आठ शराब तस्कर में तीन महिला के साथ 355.59 लीटर विदेशी शराब एवं दो बलेनो कार किया जप्त। सोमवार को प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन मादक पदार्थ कि बरामदगी एवं तस्करों की गिरफ्तारी हेतू सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 के नेतृत्व में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह सुगौली थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन छापेमारी कर वंशक्ति माई स्थान के पास घेरा बंदी कर दो बलेनो कार जिसमें 355.59 लीटर विदेशी शराब के साथ आठ शराब तस्कर जिसमें तीन महिला और पांच पुरूष कुल आठ को गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तों से पुछ-ताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि गाड़ी को युपी कृष्णा नगर से महनार वैशाली ले जाया जा रहा था। महिला अभियुक्तों को गाड़ी में इसलिए बैठाया था कि गाड़ी चेक ना हो। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में सुबोध राय पटौरी समस्तीपुर, मोहम्मद सद्दाम महनार वैशाली, सनी कुमार महनार वैशाली,विजय कुमार महनार वैशाली,विवेक कुमार सिंह महनार वैशाली,सुंदरी कुमारी महनार वैशाली,अफसाना महनार वैशाली, रेणु देवी बिदुपुर वैशाली को गिरफ्तार किया गया है। यहां बता दें कि पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। कारण की तस्कर अनोखे अंदाज में चका-चख बलेनो गाड़ी में बैठकर गाड़ी के बोनट,हेड लाइट के अंदर चारों पल्ला के अंदर अच्छे ढंग से शराब को सजाकर रखें गये थें। महिला को इसलिए बैठाया गया था क्योंकि पुलिस को कोई शक ना हो और तस्कर आराम से चलते बनते। परंतु पुलिस महिला को गाड़ी में बैठने के बाद भी इसलिए नहीं छोड़ी गई क्योंकि दोनों गाड़ी में शराब होने की पूर्व से सुचना मिली थी। सुचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई किया है।