सुगौली, पू.च: नगर के बहरुपिया वार्ड नं 4 में रेलवे के जमीन पर बसे लोगों को विस्थापित का डर सता रहा है। इस मामले में इन लोगों को रेलवे विभाग द्वारा नोटिस भी मिल चुका है। वही सोमवार को वार्ड नं 4,5,1,3 में पहल की जा रही है। इस मामले को लेकर सदर एसडीएम श्वेता भारती नगर अध्यक्ष मुख्य पार्षद श्रीमती नसरीन अली और अंचलाधिकारी कुन्दन कुमार ने विस्थापित हों रहे लोगों के बीच पहुंच उन्हें जगह को खाली कर किसी सुरक्षित स्थान जाने को कहा गया। वहीं मौके पर मुख्य पार्षद नसरीन अली ने कहा की यहा के विस्थापित लोगों के लिए नए आशियाने की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें नए स्थान पर भेजा जाएगा। मौके पर समाजसेवी जदयू नेता अलीहसन नत्थू महतो विकास कुमार जगदीश कुमार आलम अंसारी मुन्ना पूरी शहीद मियां सहित कई लोग मौजूद थे।