सुगौली, पू.च: 24 फरवरी अशोक वर्मा ब्रह्माकुमारी द्वारा देशभर में मनाए जाने वाले 15 दिवसीय शिव अवतरण दिवस अंतर्गत सेवा केंद्र द्वारा जयराम दास मठ मंदिर परिसर में 89वां त्रिमूर्ति शिव जयंती का भव्य आयोजन सोमवार को किया गया। जयंति का उद्घाटन उत्तर बिहार की वरिष्ठ राजयोगिनी के मीना दीदी,सासद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ, मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके वीभा,पतौरा सेवा केंद्र प्रभारी बीके अशोक वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर मुख्य वक्ता बीके मीना ने शिवरात्रीत्रि के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया में जब पापाचार,अत्याचार,अनाचार बढ जाता है,यानी पांच विकार रूपी रावण के कैद में लोग चले जाते है। तब अपने निर्धारित समय पर भारत की भूमि पर परमात्मा पिता अवतरित होकर पाच विकार रूपी रावण के कैद से छोड़कर यानि अंधकार से उजाले की ओर ले जाते हैं। उनके इस महान कार्य के कारण द्वापर से शिवलिंग की पूजा आरंभ होती है। जो धीरे-धीरे अनेक देवी देवता के रूप मे पूजा होती है। पूजा विधि के आध्यात्मिक रहस्य पर भी उनहोने विस्तार से प्रकाश डाला। शिवरात्री पर उन्होने उपहार स्वरूप अपने अदर के बोकारो का दान देने की अपील की।पतौरा बी के पाठशाला मीडिया के अशोक वर्मा ने कहा कि गीता ग्रंथ में बताए गए धर्मग्लानि के समय परमात्मा का अवतरण भारत की भूमि पर ही होता है। जन्म मरण के चक्कर में आने से कमजोर हुई आत्माओं को वे सशक्त कर सतयुगी दुनिया के योग्य बनाते हैं। 89 वर्ष पूर्व परमात्मा का अवतरण भारत की भूमि पर हो चुका है. वे राजयोग का अभ्यास एव ईश्वरीये पढ़ाई के द्वारा आत्माओं के अंदर पावर भर रहे हैं।कोई भी व्यक्ति अभी पावरफुल बन सकता है। मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा ने कहा कि हम सभी को बाबा ने अपना मैसेंजर बनाया है और वंचित आत्माओं को ईश्वरीय सदेश दैने का ड्यूटी लगाया है। अब नई सतयुगी दुनिया जल्द आनेवाली है। अभी परमात्मा से संबंध जोड़कर कोई भी पावरफुल बन सकता है।स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बीके रामाधार भाई ने स्वागत भाषण में कहा कि दुनिया अभी बदल रही हैं।और इस विशेष पुरुषोत्तम संगम युग में सभी आत्माओं के लिए एक के सुनहरा अवसर है। संबोधित करने वालो मे उप महाप्रबंधक गन्ना शैलेंद्र मिश्र,मीना खंडेलवाल,उप महाप्रबंधक हरिशचंद्र श्रीवास्तव,यूसुफ भाई,ई हरिशंकर,शत्रुधन,आदि थे। बीके करूणा,बीके मुक्ता ने सभी को तिलक लगाया और पुष्प गुच्छ भेट की। कार्यक्रम मे राजनंदनी,एवं अन्य कन्याओं ने स्वागत नृत्य पेश किया। कार्यक्रम के अंत मे सभी अतिथियो को बीके मीना,बीके वीभा ने ईश्वरीय सौगात भेट की।