सुगौली, पू.च: स्थानीय दृष्टि गुरुकुल पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम के आयोजन में गुरुकुल ग्रुप ऑफ स्कूल की पत्रिका बालारूण का विमोचन अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ संत साह प्राचार्य ख़ेमचंद ताराचंद महाविद्यालय,रक्सौल,डॉ पवन कुमार हिंदी विभागाध्यक्ष हरिशंकर वर्मा कालेज,रामगढ़वा,कन्हैया प्रसाद बरनवाल संरक्षक प्रेम पुस्तकालय सुगौली और मधुरेन कुमार सचिव जनजागरण मंच,सुगौली ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर अपने उदबोधन में दो संत साह ने साहित्य में पत्रिकाओं के इतिहास और उसके महत्व पर प्रकाश डाला,साथ हीं यह भी कहा कि आज लोग पत्र पत्रिकाओं से दूर होते जा रहे हैं जो अच्छी स्थिति नहीं है। ऐसी स्थिति में बच्चों के लिए विद्यालय द्वारा पत्रिका निकालना और उपलब्ध कराना अत्यंत प्रशंसनीय है। डॉ पवन कुमार ने कहा कि गुरुकुल ग्रुप ऑफ स्कूल शिक्षा में भारतीयता को लेकर स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को पाठ्यक्रम के अलावा अच्छी पुस्तकों का अध्ययन भी करना चाहिए। कन्हैया प्रसाद बरनवाल ने कहा कि पढ़ने के साथ गुनना भी सीखिए। वहीं मधुरेन कुमार ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदा सजग और सचेत है। इसी कार्यक्रम मे ग़ुरुकुल ग्रुप ऑफ स्कूल के स्टेट लेवल क्विज कंप्टीशन में यहां के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें साधुवाद दिया गया और भविष्य में भी गुरुकुल फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक उदय प्रकाश श्रीवास्तव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक और बच्चों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।