पूर्वी चंपारण मोतिहारी/ The Royal
News Express.
रिपोर्ट:- अभिषेक कुमार।
मोतिहारी:- इनर व्हील क्लब ऑफ मोतिहारी लेक टाउन ने समाज में बढ़ते हुए साइबर अपराध के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम साइबर क्राइम प्रभारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में करवाया। साइबर क्राइम पदाधिकारी एस आई राजीव रंजन, एस आई पी एस राजीव कुमार, सी ए एस पूजा कुमारी, क्लब की अध्यक्ष पुतुल सिन्हा, प्रिंसिपल एवलिन प्रकाश, पीपी रजनी कौशल, पीपी आशा सिंह, पीपी धीरा गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुरूआत किया। सभी पदाधिकारी एवं प्राचार्य का सम्मान अध्यक्ष पुतुल सिन्हा ने फूलों का गुलदस्ता देकर किया , साथ ही इनर व्हील क्लब के बारे में विस्तार से बतलाया। एस आई राजीव रंजन ने साइबर क्राइम के बारे में बहुत ही तकनीकी जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि आजकल समाज में तरह-तरह के केस हमारे थाना में आ रहे हैं, और हम लोग प्रतिदिन एक नया साइबर फ्रॉड देख रहे हैं। उन्होंने बच्चों को बतलाया कि आप लोग किसी भी तरह का लिंक जो आपके व्हाट्सएप पर आता है उसे क्लिक न करें।साइबर स्टाकिंग तब होती है जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति को परेशान करने या धमकी देने के लिए इंटरनेट का उपयोग करता है। यह अवांछित संदेश या ईमेल भेजने, किसी के बारे में गलत जानकारी पोस्ट करने, या नकली सोशल मीडिया अकाउंट बनाने का रूप ले सकता है।किसी भी हैक किए गए डिवाइस को और नुकसान से बचाने के लिए इंटरनेट से तुरंत डिस्कनेक्ट करें। उन सभी ऑनलाइन खातों के लिए अपना पासवर्ड बदलें। साइबर क्राइम पदाधिकारी राजीव कुमार ने बतलाया कि बच्चियों को खासकर किसी भी प्रकार की समस्या ऑनलाइन के माध्यम से होती है तो वह अपने अभिभावक को जरूर बताएं डरे नहीं, डरने से विभिन्न प्रकार की समस्याएं बढ़ते जाएंगे। आप लोग थाना में आकर के भी रिपोर्ट कर सकते हैं।