पूर्वी चंपारण मोतिहारी/The Royal News Express.
मोतिहारी :- रुहान इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन पूर्व कानून मंत्री एवं वर्त्तमान विधायक (नरकटिया) डॉ शमीम अहमद के कर कमलों द्वारा गया! इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नासीर खान, मौलाना परवेज आजम उर्फ चुन्नू मौलाना, निशात आज़म,मोहिब्बुल हक़ ख़ान , जदयू नेता दिव्यांशु भारद्वाज , उपमेयर प्रत्याशी साजिद हुसैन, इशरत जहाँ बेग़म, और राजद नेता मो तमन्ना के साथ-साथ शहर की गणमान्य हस्तियां और बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की!
इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने रुहान इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर इफ़्तेख़ार ख़ान को एक शानदार स्कूल खोलने पर
बधाई दी!
रुहान इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर इफ़्तेख़ार ख़ान ने इस स्कूल के खोलने के पीछे अपनी मंशा को बताया कि वो एक ऐसा स्कूल बनाना चाहते थे जहाँ बच्चे एक बार आएं तो उन्हें घर जाने का मन न करे! आज उनका ये सपना पूरा हुआ और उन्हें ख़ुशी है कि वो एक आदर्श स्कूल मोतिहारी को समर्पित कर पा रहे हैं!
रुहान इंटरनेशनल स्कूल में मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लास्सरूम्स के साथ बेहतरीन फैकल्टी, सीसीटीवी कवरेज, वाई फाई मिनरल वाटर, खेलकूद के लिए मैदान, और जीपीएस इनेबल्ड ट्रांसपोर्ट के साथ सारी वर्ल्ड-क्लास सुविधाएँ दी गयीं हैं !
रुहान इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन, रजिस्ट्रेशन बिलकुल फ्री है और किसी भी प्रकार का कोई सालाना शुल्क नहीं है!