पूर्वी चंपारण मोतिहारी/ The Royal News Express.
रिपोर्ट:- अभिषेक कुमार।
पूर्वी चंपारण में.. भवन निर्माण से जुड़े कारीगर ,प्लंबर ,पेंटर
एक ही . एक ही जगह .. स्किपर पाइप , और मोतिहारी हिंदुस्तान ट्रेडिंग. अन्य स्टॉकिस्ट और सब डीलरों की सहयोग से.. मेगा मीट में 700 .. कारीगर. पहुंचने का चंपारण का टूटा रिकॉर्ड.. अभी तक इतनी संख्या में एक जगह पर कोई भी ऐसा सम्मेलन नहीं हो पाया था.. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सबसे. बधाई के पात्र स्किपर टीम. मोतिहारी हिंदुस्तान ट्रेडिंग आनंद कुमार. पूरे चंपारण . से सभी . ब्लॉक से आए। सब डीलर्स. प्लंबर पेंटर. इंजीनियर आर्किटेक्ट.. कंपनी ऑफिसर मैनेजर
का पूरा सहयोग रहा। इसमें कंपनी के उत्पाद और स्कीम्स के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गई।