पूर्वी चंपारण मोतिहारी The Royal News Express.
रिपोर्ट:- अभिषेक कुमार।
मोतिहारी:- जी डी गोयनका स्कूल में लायन क्लब ऑफ मोतिहारी कपल ने बड़ी धूम धाम से बसंत उत्सव मनाया गया। इसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया। महिला सदस्य पीले रंग की साड़ियों में थी। इस आयोजन में खेल, संगीत, गीत गायन का प्रतियोगिता रखा गया। खेल का आयोजन कार्तिक बोहरा ने किया ।इसमें टॉप करने वाले को उपहार देकर सम्मानित किया गया।महिलाओं में खेल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ में सभी सदस्यों ने सभी प्रकार के पकवान का लुत्फ उठाई। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष चंदू मिश्रा, सचिव नवीन निशांत,अंगद सिंह,मधुसूदन जलान,उमा महतो अमित सिंह,अनिल अग्रवाल,उमेश महतो,रेणु लोहिया,प्रियंका सिंह,प्रीति गुप्ता,सीमा अग्रवाल,कविता अग्रवाल,ज्योति बोहरा,अनीता सिंह,मालती मिश्रा, प्रिया सराफ, नेहा लोहिया सहित सभी सदस्यों ने भाग लिया।