सुगौली, पू.च: वरिष्ठ पत्रकार हीरालाल प्रसाद की पुत्री हर्षिता गुप्ता ने यूं.जी.सी.नेट की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिलें का नाम रौशन किया हैं।अपनी सफलता का वह अपने माता-पिता भाई की प्रेरणा को देती है। हर्षिता गुप्ता पत्रकार हीरालाल प्रसाद सुगौली पूर्वी चम्पारण की पुत्री हैं। हर्षिता गुप्ता का प्रारम्भिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सुगौली व इंटर की परीक्षा देवसंध विधालय देवघर बीए की परीक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण की है। इस सफलता पर सांसद डॉ संजय जायसवाल,सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सर्राफ,मुंशी सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य,डॉ अरुण कुमार मिश्र,मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राध्यापक अमरजीत चौबे,के सी टी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संत साह,एस पी एन महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य किशोरी भारती,प्रोफेसर मनोहर मिश्रा,भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल खंडेलवाल,पूर्व मंत्री रामचंद्र सहनी,डॉ पवन सहनी,चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता,समाजसेवी कृषक विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद,महेश अग्रवाल,समेत जिलेभर के अनेक प्रबुद्ध नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए हर्षिता गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना किया हैं।