मोतिहारी:-हरसिद्धि पुलिस ने पन्नापुर पंचायत के योगिया गांव में स्थानीय पुलिस ने छापेमारी कर दो हथियार के साथ सात अभियुक्त को गिरफ्तार किया है,हथियार के साथ एक युवक का बिड़ियों वायरल हुआ था,मंगलवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा संज्ञान लिया गया,मामले के सत्यापन के लिए एक टीम का गठन किया गया ,टीम के पदाधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वायरल वीडियो के निशानदेही पर एक देशी पिस्टल एक देशी कट्टा 315बोर का एक गोली 7,65बोर की एक गोली चार मोबाइल को बरामद किया गया ,इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवक सहनी गैंग से जुड़े हुए हैं,गिरफ्तार युवक में जयप्रकाश सहनी योगिया निवासी का पुत्र राजा कुमार,शंकर सहनी पन्नापुर मलाही टोला निवासी के पुत्र अमर कुमार विनोद सहनी योगिया निवासी के पुत्र मंदीप कुमार और बिक्की कुमार नरेश सहनी पन्नापुर मलाही टोला निवासी के पुत्र गोलू कुमार कन्हैया सहनी पन्नापुर तधवा टोली निवासी के पुत्र कुन्दन कुमार तथा महाराज सहनी योगिया निवासी के पुत्र बिक्की कुमार बताए जाते हैं, उन्होंने बताया कि सभी सभी गिरफ्तार युवक का हथियार के साथ फोटो मोबाइल में मिला है,उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सातों अभियुक्त का अपराधिक इतिहास नहीं है, गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के निशानदेही पर छापेमारी चल रहा है , पूछताक्ष के बाद सभी को जेल भेज दिया गया ,छापेमारी में अंचल निरीक्षकअरेराज पूर्णकाम सामर्थ, थानाध्यक्ष सर्वेंदु कुमार सिन्हा,अपर थानाध्यक्ष मनीष राज , प्रशिक्षु दरोगा अविनाश कुमार ,दरोगा संतोषी कुमारी , एस आई उमेश पासवान, सहित शस्त्रबल शामिल थे,