मोतिहारी:- जन सुराज पार्टी कार्यालय पूर्वी चम्पारण में जिला प्रभारी राजेंद्र पाठक एवं जिला मुख्य प्रवक्ता अभय कुमार द्वारा संचालन पूर्वी चम्पारण के प्रवक्ताओं की बैठक हुई जिसमें मुख्य बातों पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती का आगमन 6 अनुमंडल में आना सुनिश्चित हुई है जिसकी तिथि इस प्रकार है | 17 फरवरी को मोतिहारी अरेराज, 18 फरवरी को पकड़ीदयाल चकिया , 20 फरवरी को रक्सौल, सिकरहना । वही प्रदेश अध्यक्ष का आगमन का उद्देश्य संगठनात्मक बैठक सन संवाद एवं संगठन को जन जन तक पहुंचाना है। साथ ही प्रखंड होली मिलन समारोह का कार्यक्रम 21 फरवरी के बाद प्रत्येक अनुमंडल में प्रखंड पदाधिकारियों के साथ बैठक एवं पत्रकार बंधुओं का आमंत्रित तिथि पर बुलाकर स्वागत कर कार्यक्रम को सफल बनाना है। होली मिलन समारोह में पत्रकार बंधुओं का स्वागत करना है। मोतिहारी संगठन के प्रवक्ता अंशु जायसवाल, सिकरहना संगठन के प्रवक्ता जियालाल यादव , रक्सौल संगठन के अजय गुप्ता, चकिया अरेराज और पकड़ी दयाल के प्रवक्ता भी इस बैठक में शामिल हुए। उक्त आशय की जानकारी जिला मुख्य प्रवक्ता अभय कुमार ने दी।