सुगौली/अमरुल आलम
मोतिहारी, पू.च: जिले में 22 से 27 फ़रवरी तक पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान मोतिहारी पुलिस एवं मिडिया कर्मियों के बीच हुआ क्रिकेट,फुटबाल, बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पुलिस लाईन मोतिहारी
किया जा रहा है। पुलिस सप्ताह दिवस के अवसर पर सोमवार को पुलिस केंद्र में फुटबॉल,क्रिकेट व वॉलीबॉल का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस बनाम पत्रकारों के बीच खेल हुआ। फुटबॉल खेल में पत्रकार एलेवन की टीम ने एक गोल कर विजयी रही। वही क्रिकेट व वॉलीबॉल में पत्रकार की टीम पराजित हो गई व पुलिस की टीम ने जीत दर्ज कर शिल्ड पर कब्जा पाया। लाइन डीएसपी चितरंजन प्रसाद ठाकुर ने खेल के पूर्व खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। मौके पर चितरंजन ठाकुर के अलावा इंस्पेक्टर सलाउदीन,
ट्रैफिक सार्जेंट संदीप कुमार,सार्जेंट सर्वेश कुमार,आदित्य प्रकाश,आशीष कुमार,मनीष कुमार संग पत्रकार सचिन पांडेय, गुड्डु मिश्रा,मोहम्मद इमरान,सिद्धार्थ गुप्ता,विवेक कुमार व अन्य पत्रकार उपस्थित थे। वहीं पुलिस बल में सार्जेंट संदीप कुमार कप्तान,सार्जेंट सर्वेश कुमार उप कप्तान,कुमार सानू, मनीष कुमार,विनोद कुमार,रौशन कुमार, दीपू कुमार, राजा कुमार,अमित कुमार, सोनू कुमार पाण्डेय, सौरभ कुमार थें।