सुगौली, पू च: स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान 10 हजार के इनामी वांछित शराब तस्कर को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़ाया इनामी शराब तस्कर थाना क्षेत्र का गोड़ीगांवा निवासी झुन्ना सहनी बताया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि दस हजार का इनामी आरोपित थाना में दर्ज शराब तस्करी के सात कांडों में वांक्षित है। पुलिस को इसकी पूर्व से तलाश थी। पर वह छिप कर रहा था। उसके होने की जानकारी मिलने पर जब पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने गए तब वह पुलिस को देख भागने लगा। जिसे करीब एक किलोमीटर खदेड़ कर पुलिस टीम ने उसे दबोचा। उसको पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।