सुगौली, पू.च: इन दिनों पुलिस की बहादुरी की चर्चा क्षेत्र में चारों ओर सुनने को मिल रही है। कोई अपराधी हो तस्कर लगातार पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर रही है। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी सहित पुलिस बल के जवान उन्हें ढूंढ-ढूंढकर गिरफ्तार कर रहें है। ताजा मामला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सुगौली रोड स्थित हिमांशु स्वीट्स कार्नर के पास एक व्यक्ति ब्लू रंग के बैग में अवैध मादक पदार्थ चरस लेकर खरीद-बिक्री करने के लिए खड़ा है। गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई एएसपी अपर पुलिस अधीक्षक शिवम धाकड़ और थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह द्वारा संयुक्त छापेमारी किया गया। वही तस्कर पुलिस को देखते तस्कर बैग छोड़कर भागने में सफल रहा। पुलिस ने तस्कर को सभी जगह तलाश किया पर वह नहीं मिला। तत्पश्चात अंचलाधिकारी सुगौली के समक्ष बैग की जांच करने पर करीब 6.5 कि०ग्रा० मादक पदार्थ (चरस) बरामद किया गया है। चरस जिसका बाजार मूल्य करीब 20 लाख है। फरार तस्कर व बरामद मादक पदार्थ (चरस) के संबंध में सुगौली थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। वही छापेमारी के दौरान एएसपी शिवम धाकड़,सहायक पुलिस अधीक्षक, थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज,परि०पु०अ०नि० अनुराग राज,सुगौली थाना, परि०पु०अ०नि० वशिष्ठ कुमार,सुगौली थाना,सिपही 1783 रामदुलार सिंह,चौकीदार समीर आलम,चौकीदार अरविन्द कुमार मौजूद थें।