सुगौली, पू.च: नगर के स्टेशन रोड़ स्थित फैजुल उल्लुम लाल मदरसा एवं मदरसा इस्लामिया सह गाजिया श्रीपुर बाजार दो केन्द्रों पर बुधवार को बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड पटना द्वारा आयोजित वस्तानिया की परीक्षा अंतिम दिन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न । परीक्षा के अंतिम दिन जीव विज्ञान की परीक्षा ली गयी। वस्तानिया की परीक्षा सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त माहौल में ली गई। अंतिम परीक्षा एक पाली का हुआ । फैजुल उल्लुम लाल मदरसा के प्रधानाध्यापक मौलाना मोहम्मद नूरुलऐन ने जानकारी देते हुये बताया कि वस्तानिया की परीक्षा में 125 छात्र परीक्षा में भाग लिए है। जिनमें 25 छात्र व 100 छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा केंद्र में ड्यूटी के दौरान हाफिज जमील अहमद नोमानी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से ली जा रही है। इधर वस्तानिया की परीक्षा के अंतिम दिन को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। समय पूर्व ही छात्र और छात्राएं परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाते है। वही छात्र एवं छात्राएं के लिए परीक्षा केंद्र में पुरी तरह व्यवस्था की गई है। मौके पर शिक्षक मोहम्मद अशगर अली अंसारी,मोहम्मद मजबूल्लाह,कारी गुल मोहम्मद उपस्थित रहें।