सुगौली/अमरुल आलम
सुगौली, पू.च: महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। अहले सुबह से ही शिवभक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन व पूजन कर जलाभिषेक कर रहे है। इस अवसर पर नगर के धनही महादेव टोला स्थित जोडा पंचमुखी शिवालय मंदिर परिसर मे सेकंडों संख्या में शिवभक्त अहले सुबह से ही जलाभिषेक कर रहे है। सबसे ज्यादा शिवभक्त नगर एंव पंचायतो से भीड शिवालय पर पहुच रही है। शिवभक्तों द्वारा हर हर महादेव के जयघोष से शिवालय मंदिर परिसर गुंजमय रहा। वही भीड को देखते हुए स्वयं थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह मंदिर एंव मेला क्षेत्र मे भ्रमण करते देखे गए। गौरतलब हो कि जोडा पंचमुखी शिव की स्थापना तत्कालीन बेतिया महाराज आनंदकिशोर सिंह के द्धारा सन 1830 ई० मे बनकर तैयार हुआ और तब से आज तक इस मंदिर के जोडा पंचमुखी महादेव मंदिर मे काफी संख्या मे श्रद्धालु पुजा अर्चना करने पहुचते है । पूर्व मे यहा बड़े पैमाने पर मेला लगता था,जहा बैल.तथा घोडा सहित कई तरह के अन्य समानो का दुकान सजते थे।परन्तु कुछ कारण से यह मेला टुटते टुटते चला गया। साथ ही मंदिर बहुत पुराना होने के कारण जीर्ण- शीर्ण अवस्था मे चला गया था। परन्तु सुगौली थाना मे वर्ष 2012 मे पदस्थापित तत्कालीन थानाध्यक्ष ललित विजय तिवारी बराबर मंदिर क्षेत्र मे सुबह- सुबह टहलने जाते थे। उनके अर्थक प्रयास से यह मंदिर का जीर्णोधार हुआ। तब से आज तक चकाचक मंदिर सज और सावरकर तैयार हो गया। तब से कई दाताओ द्धारा कुछ न कुछ मंदिर क्षेत्र मे कराते रहे है।