मोतिहारी। पूवीॅ चम्पारण जिले के नगर निगम के वार्ड नंबर 9 (पतौरा लाला टोला) में बसंत पंचमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा को लेकर पंडाल सजाए गए और मूर्तियों की स्थापना कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। पूजा समिति के अमन कुमार ने बताया कि समाज के सहयोग से मूर्ति स्थापना कर पूजा-अर्चना की। वहीं मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित होने से क्षेत्र के लोगों का उत्साह और सहयोग देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर सोनेलाल साह,अमन कुमार,एंव अन्य लोग भी उपस्थित रहे ।