मोतिहारी:-हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के बंछिहुली शर्मा मार्केट में अवस्थित गुरु आश्रम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सोमवार को सरस्वती पूजा के उपलक्ष में सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस विद्यालय सहित कार्यक्रम का उद्घाटन कंछेदवा पंचायत के पूर्व मुखिया राहुल कुमार सिंह ने फीता काटकर किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक शहादत हुसैन, प्रस्तावक सेवानिवृत शिक्षक वीरेंद्र कुमार,समर्थक बच्चा बैठा सेवानिवृत शिक्षक एवं मंच का संचालन सेवानिवृत शिक्षक मोहन ठाकुर ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत गान पलक, रागिनी, सृष्टि एवं प्रीति कुमारी नें भगवान के भक्ति गानों से किया.संगीत की प्रस्तुति सोनाक्षी, खुशी, चंद्र, शिवानी कुमारी नें किया. विद्यालय के संस्थापक राजू कुमार ने अतिथियों को माला एवं साल के साथ सम्मानित किया.
उक्त कार्यक्रम के दौरानवीरेंद्र कुमार,मोहन ठाकुर, हरेंद्र बाबा,बच्चा बैठा,किशोर प्रसाद कुशवाहा,सत्यनारायण प्रसाद, ऋतिक कुमार, राजेश कुमार आदि सैकड़ो आगंतुकों को देखा गया.