मोतिहारी,:-हरसिद्धि थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विशेष छापेमारी के तहत 5 लोगो को गिरफ्तार किया कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.गिरफ्तार ब्यक्ति तीन कुर्की इस्तिहारी वारंटी सहित एक पियक्कर व एक शराब कारोबारी पकड़ाया.पकड़े गए वारंटीयों में पकड़िया निवासी चंदर साह का पुत्र रमेश साह,गायघाट निवासी महेंदु सहनी का पुत्र आनंद सहनी,उज्जैनलोहियार के सिंघहाँ बड़का टोला फेकाऊ सहनी का पुत्र बिरनाथ सहनी व पकड़ाए शराबी सहित शराब कारोबारी में मलाही टोला वार्ड नंबर एक हरसिद्धि निवासी खोबारी महतो का पुत्र मनोज सहनी और बरमसवा निवासी सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र चूमन कुमार शामिल है.छापेमारी टीम के दौरान हरसिद्धि थानाध्यक्ष,अपर थानाध्यक्ष मनीष राज, शम्भू मालाकार सहित अन्य पुलिस बल शामिल रहे.
पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि उक्त सभी अभियुक्तों से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने के उपरांत सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी गई.