मोतिहारी:-भारत नेपाल सीमा के पूर्वी चंपारण जिले के झरोखर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 71वीं बटालियन के जवानों ने एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से भारी मात्रा में नकद धनराशि बरामद हुई। पकड़े गए युवक के पास से 24 लाख 71 हजार नेपाली रुपये और 38 हजार 700 भारतीय रुपये मिले। गिरफ्तार युवक की पहचान घोड़ासहन स्थित चार्ट मुहल्ला के निवासी अविनाश कुमार के रूप में हुई है। एसएसबी की 71वीं बटालियन के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए युवक को सीमा पार करने की कोशिश के दौरान गिरफ्तार किया गया था।यह कार्रवाई सीमा सुरक्षा को लेकर एसएसबी द्वारा की गई मुस्तैदी को दर्शाती है। एसएसबी की टीम ने मामले को आगे की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों के हवाले कर दिया है।