मोतिहारी:-हरसिद्धि थाना पुलिस के द्वारा सोमवार को विशेष छापामारी अभियान चलाया गया जिसके तहत शराब कारोबारी, शराबी सहित 6 वारंटी को गिरफ्तार किया गया. बिहार मध्य निषेध अधिनियम के तहत जागापाकर निवासी शंकर पासवान का पुत्र बिंदा पासवान, एन बी डब्लू वारंटी भादा निवासी स्वर बिन्दा पासवान का पुत्र बहिर पासवान तथा विपिन गिरी का पुत्र पिंटू गिरी, दिनेश पासवान का पुत्र मनदीप कुमार, शंभू पांडे का पुत्र अविनाश पांडे तीनों ग्राम जागापाकड़ निवासी हैं.थानाध्यक्ष सर्वेद्र कु सिन्हा नें बताया कि शराब कारोबारी के साथ 90 लिटर देशी शराब बरामद की गई है.सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी गई है.बताते चले छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष सर्वेद्र कु सिन्हा, दरोगा मनीष राज, शम्भू मालाकार, पिंकी कुमारी, शिखा कुमारी, सीमा कुमारी व शस्त्र बल शामिल रहे.