मोतिहारी:-सुगौली प्रखंड के उतरी छपरा बहास पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेहवा कन्या के छात्र मंगलवार को विद्यालय पहुंच आक्रोशित हो गये और छात्रवृति,किताब,बैग,और पोषाक नहीं मिलने,विधालय का शौचालय बंद रहने,मध्यान भोजन ठीक से नहीं कराने, शिक्षकों के समय पर विधालय नहीं आने और नहीं पढ़ाने,विधालय में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने और एक मात्र शौचालय में ताला लगे रहने सहित अन्य समस्याओं को लेकर विधालय परिसर में जम कर बवाल काटा। क्लास रूम से दर्जनों डेस्क-बेंच रुम से निकाल कर बाहर तोड-फोड कर आग लगा दी। सूचना पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामविजय यादव,थाना की 112 पुलिस की टीम और थाना पुलिस की टीम मौके पर विधालय पर पहुंची। इस बीच विधालय परिसर में घंटों अफरा तफरी का माहौल रहा और पढ़ाई ठप रही। सूचना पर पंचायत के मुखिया मैनेजर सहनी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश्वर सहनी,समाजसेवी पवन चौरसिया,रंजित कुमार सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण विधालय पहुंचे।पुलिस प्रशासन के पहुंचने के बाद उग्र छात्रों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया। वही स्थानीय लोगों का कहना था कि विधालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। छात्रों के लिए कोई व्यवस्था ठीक नहीं है। शिक्षक समय पर नहीं आते हैं। गप करते हैं और टाइम पास करके चले जाते हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि विधालय से पास हुए आठवें वर्ग के छात्रों को विधालय परित्याग प्रमाण-पत्र देने के लिए 500 से ₹1000 लेते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुरा विद्यालय कुव्यवस्था का शिकार हो चुका है। स्थानीय अधिकारी का कोई ध्यान नहीं है। वही शिकायत करने पर कोई कदम नहीं उठाते हैं। मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया ने विद्यालय में पढ़ाई नही होने और शिक्षकों के बारे में असंतोष व्यक्त करते हुए बताया कि पूर्व में विधालय की चारदीवारी कागज में बन चुका है,और पैसा हजम कर लिया गया है। वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विधालय की चारदीवारी का निर्माण पूर्व में हुआ है इसकी जानकारी मुझे नहीं है। पिछले दो-तीन महीना पूर्व चारदीवारी निर्माण के लिए जिला कार्यालय को रिपोर्ट भेजा गया है। विधालय में छात्रों के आक्रोश और शिकायत को देखते हुए बीइओ ने बताया कि जिम्मेवार शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। विधालय के प्रधानाध्यापक जय प्रकाश शुक्ला ने बताया कि छात्रवृत्ति कुछ छात्रों का नहीं आया है। इसके अलावे कुछ और बात कह कर छात्र जमा होकर उग्र हो गए और क्लास रूम से दर्जनों बैन्च डैस्क निकाल कर तोड़-फोड़कर आग के हवाले कर दिया।