मोतिहारी:-सुगौली थाना की पुलिस ने एएलटीएफ टीम के साथ थाना क्षेत्र के मेहवा में सघन छापेमारी कर 70 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।साथ हीं शराब बनाने की सात भठियों को नष्ट किया और 6500 लीटर पास बहाया गया।थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में थाना के पुलिस बल के साथ एएलटीएफ की टीम शामिल रही।उन्होंने बताया कि सूचना पर मेहवा में अवैध चुलाई शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया।जिसमें सात भठियों को नष्ट किया गया और साढ़े छः हजार पास बहाया गया।साथ हीं छापेमारी के दौरान एक शराब कारोबारी राज कुमार सहनी को गिरफ्तार किया गया।जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह के साथ एसआई अनुराग राज,वर्षा कुमारी के साथ पुलिस बल के जवान और चौकीदार शामिल थे।