मोतिहारी:-मेहसी, चकिया,तेतरिया लोकल कमिटी की बैठक कॉमरेड जमालुद्दीन की अध्यक्षता एवं सी पी आई एम राज्य कमिटी सदस्य सह पिपरा विधानसभा क्षेत्र से महागठबन के प्रत्याशी रहे कॉमरेड राजमंगल प्रसाद के प्रवेक्षण में पार्टी कार्यालय सिधवलिया में संपन्न हुई। इस बैठक में के एजेंडो पर बातचीत की गई। इसमें सभी सदस्यों का नवीकरण ,आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी साथियों के साथ युद्ध स्तर पर लगना शामिल है। बैठक को संबोधित करते हुए कामरेड राजमंगल प्रसाद ने केंद्र के मौजूदा सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ये सरकार आर एस एस के इशारे पर वक्फ कानून ला कर मुसलमानों की संपति को छीनकर अपने कॉरपोरेट मित्रो को सौंपने के लिए कानून बनाया है। उन्हीने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आर एस एस के मुखौटा बन चुके हैं । आगामी चुनाव में इनकी विदाई तय है। कामरेड राजमंगल ने पिपरा विधायक पर आरोप लगाया कि उनके 10वर्षों के शासन में विकास का कोई काम नहीं हुआ है इसलिए इस विधायक की विदाई भी नीतीश जी के साथ निश्चित है। बैठक में एल सी सेक्रेटरी कामरेड मुकेश कुमार ,पूर्व मुखिया कामरेड अजय कुमार,पैक्स अध्यक्ष कॉमरेड दिलीप कुमार अन्य साथी उपस्थित हुए।