जमकर हुई धक्का-मुक्की
इस दौरान अपराधियों को पकड़ने में चौकीदार दिनेश राय और बदमाशों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई, जिसमें चौकीदार को चोटें भी आईं। बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और तीनों अपराधियों को मौके पर ही काबू कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फोन, एक धारदार चाकू और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है।
लूट की योजना बना रहे थे अपराधी
पूछताछ में खुलासा हुआ कि तीनों अपराधी लूट की योजना बना रहे थे और मौके की तलाश में थे। चौकीदार की सतर्कता ने उनकी योजना को समय रहते नाकाम कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं आरोपियों को आज जेल भेज दिया गया।
चौकीदार की बहादुरी की हर ओर हो रही सराहना
दिनेश राय की दिलेरी की क्षेत्र में जमकर तारीफ हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि हर चौकीदार उसकी तरह जिम्मेदार और सतर्क हो जाए, तो अपराधियों की एक भी कोशिश कामयाब नहीं हो सकेगी। पुलिस प्रशासन ने भी दिनेश राय के साहसिक कदम की सराहना की है और इसे कानून व्यवस्था की दिशा में एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया है।