रक्सौल_भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 71 वीं बटालियन के जवानों के द्वारा नागरिक सुरक्षा की दृष्टिकोण को लेकर आदापुर में नेपाल सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्ती की गयी. इस दौरान प्रखंड के छितरौली, लक्ष्मीतोला, पिटवा, टोनवा, कवैया, कोरिया, बिशनपुर, बंशवरिया, श्रीपुर, कौरेया सहित अन्य क्षेत्रों में एसएसबी के कमांडेंट के दिशा-निर्देश के आलोक में रात्रि गश्ती की गयी. इस दौरान एसएसबी के 71 वीं वाहिनी के जमुनिया एफ कंपनी के कमांडेंट राज नंदन कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ नागरिक सुरक्षा का भी ख्याल रखा जाता है. उन्होंने बताया कि बॉर्डर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में नेपाल से लाए जा रहे शराब की तस्करी, मादक पदार्थ सहित अन्य विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इसको लेकर बीती रात जवानों के द्वारा गश्ती की जा रही है ताकि ग्रामीणोंं में सुरक्षा भावना पैदा हो सके व बाह्य असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जा सके. उन्होंने बताया कि जवानों के द्वारा शाम 7 बजे से सुबह 3 बजे तक भिन्न-भिन्न गांव, कस्बों, और बॉर्डर पर लगातार पैदल मार्च की जा रही है. मौके पर जमुनिया एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, झरोखर से गौतम कुमार, कोरिया से रवि दास के साथ हवलदार अखिलेश पांडे, मनोज कुमार, राकेश , रंजीत कुमार, राजेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सिपाही बाल्मीकि, छोटेलाल, शुभम, लालवीर सहित अन्य एसएसबी के जवान मौजूद थे।