*5 मेंबर अरेस्ट*
_पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपी बेतिया और बाकी मोतिहारी के रहने वाले हैं. पुलिस को मौके से 29.29 लाख भारतीय रुपए, 99,500 नेपाली मुद्रा, 24 मोबाइल फोन, तीन नोट गिनने की मशीन, दो देसी रिवॉल्वर, 13 जिंदा कारतूस, और दो लग्जरी कारें मिली हैं. सभी गाड़ियों की नंबर प्लेट पर 8055 (BOSS) अंकित था, जिसे ये अपना स्टाइल सिंबल मानते थे।
*क्रिप्टो में निवेश और डार्क वेब से कनेक्शन*
गिरोह स्थानीय युवाओं को कमीशन का लालच देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाता था, फिर उन्हीं खातों में ठगी के पैसे मंगवाए जाते थे. यह रकम बाद में यूएसडीटी (क्रिप्टोकरेंसी) में निवेश कर दी जाती थी।एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस टीम कई महीनों से इस गिरोह पर नजर रखे हुए थी. लगातार तीन दिनों तक जिले के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस को इस गिरोह के जरिए करोड़ों रुपये के लेन-देन और डार्क वेब से जुड़े होने के सबूत भी मिले हैं.गिरोह के मेंबर ने भारी संपत्ति अर्जित कर कई मंजिला मकान भी बनवाए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. यह अब तक का जिले में सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड नेटवर्क माना जा रहा है।