मोतिहारी:-सुगौली पुलिस ने हत्या व आर्म्स एक्ट कांड के वांछित आरोपी को एक देशी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली कि छपवा सुगौली मुख्य पथ में टॉल प्लाजा के बंगरा पुल के समीप आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी हथियार के साथ आया है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस अधिकारी व पुलिस बल के साथ सूचना वाले जगह पर पहुंच छापेमारी कर दी।जिसमे एक व्यक्ति के पास से एक देशी पिस्टल के साथ एक जिंदा कारतूस बरामद की गई।पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। गिरफ्तार युवक की पहचान तुरकौलिया थाना के सेमरा भूमिहारी टोला निवासी स्व0 संजय ठाकुर का पुत्र आयुष कुमार उर्फ जानू के रूप में की गई है।गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने पूछताछ के दौरान बताया कि उक्त बरामद पिस्टल बिट्टू यादव से मुंगेर रेलवे स्टेशन के पास से खरीद कर लाया था।बिट्टू यादव से जेल में संपर्क हुआ था।गिरफ्तार आरोपी के ऊपरअरेराज थाना कांड संख्या 436/22 हत्या कांड व तुरकौलिया थाना कांड संख्या 308/24 आर्म्स एक्ट दर्ज है।जिसमे आरोपी जेल भी जा चुका है। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक अशोक पांडेय,थानाध्यक्ष अवनीश सिंह,अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज,एसआई अनुराग राज,जेपी सिंह व पुलिस बल के जवान शामिल थे।