मोतीहारी:-सुगौली प्रखंड राजद अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं की हुई बैठक।राजद विधायक के विरुद्ध आक्रोश दिखा।जहां राजद कार्यकर्ताओं ने बगावत का विगुल फूंक दिया है।राजद कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विधायक के खिलाफ नाराजगी जताई।सुगौली नगर परिषद क्षेत्र के सिसवनिया टोला स्थित राजद नेता रेयाजूल हक मुन्ना की अध्यक्षता में राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक मंगलवार को की गई। बैठक की अध्यक्षता राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष हारुण रशीद ने किया। बैठक में राजद के नये प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल को बधाई दी गई। उसके बाद उपस्थित कार्यकर्ताओं ने स्थानीय राजद विधायक शशिभूषण सिंह के कार्यशैली पर प्रश्न खड़ा करना शुरू कर दिए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनकी अनदेखी की जा रही है। स्थानीय विधायक के विरुद्ध नराजगी जाहिर करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व से अपील किया कि टिकट बंटवारे में स्थानीय नेताओं को नजरअंदाज किया गया तो इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। इससे कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है। कई पुराने कार्यकर्ता पार्टी छोड़ने की बात कर रहे हैं। कुछ ने कहा कि वे अब पार्टी के लिए काम नहीं करेंगे। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर नेतृत्व ने ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन करेंगे।राजद कार्यकर्ताओं ने बाहरी भगाओ और स्थानीय लाओ का जमकर नारेबाजी की। राजद अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष सैयद हारुन रशिद ने कहा कि बैठक का उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना और साथ ही सुगौली विधानसभा के वर्तमान राजद विधायक शशिभूषण सिंह द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को नजर अंदाज किए जाने पर विरोध जताया गया। आगामी विधानसभा चुनाव में स्थानीय नेताओं को टिकट मिले। राजद नेता अफरोज आलम ने कहा कि स्थानीय व्यक्ति को अगर पार्टी टिकट देती है तो सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर चुनाव जितवाने का काम करेंगे। वर्तमान में जो प्रत्याशी है, उनके द्वारा जो कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव हुआ है, अगर वे प्रत्याशी बनते है तो हार होगी। दीपू मिश्रा ने कहा कि विधायक को टिकट दिया जाता है तो राजद पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा। वहीं राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि अगर स्थानीय विधायक शशिभूषण सिंह को दुबारा पार्टी प्रत्याशी बनाती है तो तीस हजार वोट से हार होगी। बैठक में मो. अफरोज आदि ने विधायक के विरुद्ध जमकर आक्रोश जताया। साथ ही सुगौली स्तरीय आगामी बैठक 21 जुलाई को किया जाएगा। मौके पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रेयाजूल हक मुन्ना, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मैनूद्दीन नबाव उर्फ फूडू, वाजीद अली, इजहार हूसैन, ध्रूप साह आदि उपस्थित थे।