मोतिहारी:-सुगौली बाजार स्थित एक निजी कोचिंग के संचालक पुरुषोत्तम कुमार गिरी द्वारा माई स्थान स्थानीय निवासी संतोष कुमार के पुत्र राज कुमार को 18 वर्ष से कम उम्र में इंडियन आर्मी ज्वाइन करने पर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की बधाई सहित कामना की गई । मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में पान समाज के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार रहे।इसके अतिरिक्त संस्थान के सभी भईया/बहन भी उपस्थित रहे।संचालक पुरुषोत्तम कुमार गिरी द्वारा यह बताया गया कि राजकुमार प्रारंभ से ही कुछ अलग करने का हौसला रखते थे ।वही दीपक कुमार ने बताया कि हमारे समाज के सभी विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए।