मोतिहारी:-इंडो नेपाल बॉर्डर रक्सौल में मानव तस्करी रोधी इकाई एस एस बी 47 बटालियन टीम एवम् प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी चम्पारण के साथ न्याय नेटवर्क परियोजना डंकन अस्पताल की संयुक्त अभियान के तहत एक व्यक्ति के साथ एक नाबालिग नेपाली लड़की को नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते संदेह के आधार पर रोक कर पूछ ताछ किया गयाl प्रयास एंड जुबेनाइल सेंटर पुर्वी चंपारण के सदस्या आरती कुमारी के द्वारा काउंसिलिंग में नाबालिग लड़की ने स्वीकार किया एक वर्ष पहले स्टार मेकर एप के जरिए इस व्यक्ति से दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई जिसके बाद ये शख्स दो बार मिलने काठमांडू आया अब तीसरी बार आया तो शादी के साथ कॉल सेंटर मे नौकरी दिलाने की बात बातया जिसके बाद बिना घर के लोगो को बताए इंडिया के दिल्ली के लिए जा रही थी। जहाँ कॉल सेन्टर में नौकरी लगने के साथ शादी रचाने की बात हुई थी। *वही लड़की का काल्पनिक नाम मनीषा मनाली उम्र करीब 13 वर्ष काठमांडू नेपाल की रहने वाली हैं।वहीं मानव तस्करी में संलिप्त व्यक्ति काल्पनिक नाम शेख रिज़वान बिहार के पुर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया क्षेत्र निवासी बताया जा रहा है। बरामद मानव तस्कर व्यक्ति व नाबालिग लड़की को एसएसबी 47 बटालियन एवं जुबेनाइल सेंटर पुर्वी चंपारण के साथ न्याय नेटवर्क परियोजना डंकन अस्पताल की संयुक्त करवाई के बाद हरैया थाना रक्सौल को सुपुर्द करते हुए मानव तस्कर व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रयास और जुवेनाइल सेंटर पूर्वी चंपारण के सदस्य आरती कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया है मानव तस्कर स्टार मेकर एप के जरिए लड़की से प्यार का झांसा देते हुए दिल्ली कॉल सेंटर में नौकरी दिलाने एवं शादी करने की झांसा देकर बहलाफुसला कर दिल्ली ले जा रहा था जहां लड़की के साथ कोई अनहोनी जैसा घटना हो सकती थी तभी रास्ते में नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते पकड़ा गया है। वहीं पकड़े गए मानव तस्कर एवं नाबालिक लड़की को हरैया थाना को सुपुर्द कर दिया गया है साथ ही मानव तस्कर व्यक्ति पर प्राथमिक दर्ज हरैया थाना में कराई गई है।मौके पर मानव तस्करी रोधी इकाई सहायक सब इंस्पेक्टर खेमराज, निर्भय कुमार, आर्यलक्ष्मी, प्रयास जुवेनाइल एड सेन्टर पूर्वी की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, विजय कुमार शर्मा, न्याय नेटवर्क परियोजना डंकन अस्पताल आरती कुमारी सामाजिक कार्यकर्ता, गौरव कुमार आदि उपस्थित थे।