पुलिस लाइन के मैदान में चल रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट जोर-शोर से जारी है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्वेता भारती एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवम धाकड़ ने मैदान पहुंचकर सभी काउंटरों का गहन निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न चरणों—जैसे दौड़, ऊंचाई माप, सीना माप और दस्तावेज़ सत्यापन—का जायजा लिया और संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि बहाली प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष और सुचारू रूप से संचालित हो। सुश्री श्वेता भारती ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हमारी प्राथमिकता यह है कि पूरी प्रक्रिया में कोई भी गड़बड़ी न हो और योग्य अभ्यर्थियों का ही चयन हो। हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है।"अपर पुलिस अधीक्षक शिवम धाकड़ ने भी बताया कि सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। उन्होंने सभी उपस्थित स्टाफ को निर्देशित किया कि वे अभ्यर्थियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि होमगार्ड के पदों पर बहाली को लेकर बड़ी संख्या में युवा अभ्यर्थी मैदान में अपनी शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रशासन की सख्त निगरानी और कुशल प्रबंधन के चलते अब तक की प्रक्रिया शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक चल रही है।