मोतिहारी:-एसएसबी की तत्यप्रता से नाबालिग लड़की की जिंदगी नर्क की दलदल में धकेलने से पूर्व बचाया जा सका।भारत नेपाल जोलगावा बॉर्डर से एक नाबालिग लड़की को सोमवार की रात्रि करीब 10 बजे नेपाल ले जाते दो लड़के के पिता को एसएसबी के पकड़ा।नाबालिग लड़की सीतामढ़ी जिले की है जबकि युवक पुर्वी चंपारण जिले के छौरादानो थाना क्षेत्र के रहने वाला है।युवक के द्वारा शोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग लड़की को अपने जाल फास में लेकर शादी और नौकरी की झांसा दे घर से भगा नेपाल ले जा कर बेचने की प्लान एसएसबी की तत्यप्रता से बचाई जा सकी। मिली जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के भारत नेपाल सीमा पर जोलगांव एसएसबी बीओपी के जवान बरेला एसएसबी चेक पोस्ट बॉर्डर पर करीब रात्रि 10 बजे सोमवार को एक नाबालिक लड़की को शादी सुदा युवक के द्वारा नेपाल ले जाया जा रहा था तभी चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी उपनिरीक्षक टकरा राम को संदेह हुआ तो रोक कर पूछताछ किया।जिसके बाद एसएसबी 71 बटालियन इंस्पेक्टर राजनंदन कुमार को सूचना दिया गया। मामले में इंस्पेक्टर राजनंदन कुमार के द्वारा रक्सौल के प्रयास एंड जूबेनाइल सेंटर एनजीओ संस्था को बुलाया गया जहां नाबालिक लड़की एवं लड़का से काउंसलिंग किया गया तो सारी रहस्य खुलने लगी। युवक पुर्वी चंपारण जिले के छौरादानो थाना क्षेत्र के एक गांव की काल्पनिक नाम गौतम कुमार जो शादी सुदा के साथ दो बच्चे की पिता है जो बिगत कई महीने से सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिक लड़की काल्पनिक नाम मनीषा कुमारी से बातचीत करते हुए अपने जाल फास में लिया जिसके बाद युवक के द्वारा नाबालिक लड़की से प्यार होने होने बात कह लड़की को शादी और नौकरी का झांसा दे लड़की को सीतामढ़ी से छौरादानो ट्रेन के माध्यम से लाया गया जहाँ छौरादानो कई दिनों तक रखा गया मौका मिलते ही नेपाल ले जा रहा था तभी बरेला बॉर्डर पर पकड़ा गया। हालांकि नाबालिक लड़की युवक के झांसे में आकर बिना माता-पिता को बताएं घर से युवक के साथ निकल कर छौरादानो आई थी इसके बाद कई दिनों तक नाबालिक लड़की को छोरादानो रखने के बाद युवक के द्वारा नेपाल में किसी से संपर्क में था जहां लड़की को बेचने की बात फाइनल डील होने पर लड़की को नेपाल रात्रि में ले जा रहा था तभी एसएसबी की तत्यप्रता से नाबालिग लड़की की ज़िंदगी नरक में जाने से बचाया जा सका।
एसएसबी 71 बटालियन के इंस्पेक्टर राजनंदन कुमार के साथ प्रयास एंड जूबेनाइल सेंटर एनजीओ के सदस्य आरती कुमारी के द्वारा जितना थाना को नाबालिक लड़की एवं युवक को सौंप दिया गया है।जितना थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बातया नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।जितना थानाध्यक्ष ने बताया युवक छौरादानो थाना क्षेत्र का है जो शादी सुदा के साथ 2 बच्चे की पिता है।नाबालिग लड़की से युवक अपने शादी सुदा होने की बात छुपा कर जाल फास में लिया था।लड़की के परिजनों को सूचना दे बुलाया गया है।