मोतिहारी शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला प्राथमिक शिक्षक संध शिष्टमंडल मंगलवार को डीइओ से मिला.संध के अध्यक्ष डा. रामाधारी प्रसाद यादव के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने डीइओ कार्यालय में डीइओ संजीव कुमार से वार्ता की जहां डीपीओ स्थापना साहेब आलम व संभाग प्रभारी राजीव कुमार उपस्थित रहे. डा. यादव ने बताया कि एमएसीपी से संबंधित शिक्षकों के लाभ को 26 जून को स्थापना समिति की बैठक कराने,चिन्हित मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों का पदस्थापन वर्तमान सरकारी आदेश के आलोक में किए जाने ,प्रत्येक माह के अंत में सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को सेवांत लाभ पत्र के साथ सम्मानित करने आदि मुद्दे पर चर्चा हुई.शिष्ट मंडल में प्रधान सचिव व्यास प्रसाद सिंह,रमाकांत राय,लालबाबू प्रसाद,राकेश कुमार,बबन कुमार सिंह,सचिव सुनिल बैठा आदि उपस्थित रहे।