मोतिहारी:-हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय में मुरारपुर पंचायत के उपचुनाव को लेकर एक महिला प्रत्याशी अंतिमा देवी ने शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया। प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज पासवान ने बताया कि मुरारपुर पंचायत का मुखिया पद रिक्त होने के कारण दुबारा मुरारपुर पंचायत में सरकार के निर्देशानुसार उपचुनाव होने जा रहे हैं। जिसमें नामांकन प्रक्रिया 14 जून से 20 जून तक निर्धारित है । 25 जून को चुनाव चिन्ह प्रत्याशियों को आवंटित की जाएगी। आगामी 9 जुलाई को मतदान तथा 11 जुलाई को मतगणना होने की तारीख तय की गई है, कुल 6 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने वालों में सुनंदा देवी,फरजाना अंसारी, अंचला देवी, रिंकू कुमारी, जैदा खातून एवं अंतिमा देवी शामिल रही। नामांकन दाखिल करने के बाद कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर अपने खुशी का इजहार किया।नामांकन प्रक्रिया में शामिल पदाधिकारीयों में प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज पासवान, सहायक निर्वाचित पदाधिकारी राज कुमार नायक(BCO) एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मासूम रजा, सहयोगी कर्मियों में शिक्षक सुरेंद्र राम, शाहिद अली, प्रखंड कार्यालय निम्न वर्गीय लिपिक शंभू नाथ तिवारी, आवास सहायक चंदन कुमार एवं सुदीप कुमार शामिल रहे।