भारत सरकार की बहुप्रतीक्षित भारतमाला परियोजना के अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिले के रूपहरी ग्राम से आजाद चौक (ढाका) तक लगभग 3.5 किमी लंबी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस सड़क के निर्माण पर लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत आएगी। शिलान्यास कार्यक्रम में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने पूरे उत्साह से कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुभाष सिंह, भाजपा शिकारगंज मंडल अध्यक्ष गांधी प्रसाद यादव, नीरज कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, राकेश यादव, अनिल बैठा, सूर्य नारायण प्रसाद, संजय सिंह, बबन सिंह, जयराम सहनी, मुखिया भुलावन सिंह, पूर्व मुखिया गोपाल जी शर्मा, चंदन पटेल, मिथलेश यादव समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस सड़क को क्षेत्रीय विकास की रीढ़ बताते हुए कहा कि यह सड़क वर्षों से लंबित मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। भारत सरकार की यह योजना न सिर्फ आवाजाही को आसान बनाएगी, बल्कि स्थानीय लोगों के आर्थिक और सामाजिक विकास का भी मार्ग प्रशस्त करेगी।स्थानीय लोगों ने भी सड़क निर्माण को लेकर सरकार के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह सड़क क्षेत्र को मुख्यधारा से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होगी।