सभी अनुमंडलों के डाक निरीक्षक क्रमशः पंकज कुमार पंकज, कमलेश प्रसाद साह, संतोष कुमार उरांव और आशीष भारद्वाज (पूर्वी,उत्तरी,पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र) द्वारा अपने अपने टीम में लगातर समन्वय जोड़ते हुए डाक अधिदर्शक के साथ सभी श्रेणी के कर्मियों द्वारा इस नए कीर्तिमान को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदर्शित किया गयाI डाक जीवन बीमा सेवा का लगातार विस्तार हो रहा हैI पहले यह केवल डाक विभाग के कर्मचारियों तक सीमित था, लेकिन अब राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारियों, अर्धसरकारी, पेशेवर वकील, डॉक्टर, इंजीनीयर, चार्टर अकाउंटेंट के अलावा सभी डिप्लोमा और स्नातक डिग्रीधारी भी इसका लाभ उठा सकते हैंI इस बीमा योजना में कम प्रीमियम पर अधिक बोनस की सुविधा उपलब्ध हैI डाक जीवन बीमा की लाभ एवं विशेषताएं:-
.कुल बीमा की अधिकतम सीमा अधिकतम रुपये 50 लाखI
.बीमा योग्य आयु- 19 से 55 वर्षI
.धारा 80-सी के अंतर्गत आयकर में छूटIऋण एवं अभ्यर्पण(सरेंडर)की सुविधाIकिसी भी डाकघर में नकद व चेक द्वारा प्रीमियम के भुगतान की सुविधाI
.स्नातक योग्यताधारक के लिए भी उपलब्धI
.ऑनलाइन जमा करने की सुविधाI
इस प्रकार डाक जीवन बीमा भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सबसे अधिक लाभकारी बीमा है जिसका मूल्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को सुरक्षित निवेश के साथ सुरक्षित बीमा करना हैI इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से चंपारण डाक प्रमंडल के कर्मचारियों का मनोबल और बढ़ा है और भविष्य में इससे भी अधिक व्यवसाय डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में अर्जित करने का निर्णय लिया गया हैं साथ ही साथ डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य द्वारा सभी डाक कर्मयोगियों को इस विशेष उपलब्धि के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त किये हैंI