मोतिहारी:-पुर्वी चंपारण जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर तुरकौलिया थाना क्षेत्र के 2019 से फरार चल रहे स्पीट माफिया जयसिंहपुर माधोपुर निवासी राजकुमार पिता विपित पासवान को तुरकौलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि स्पिरिट माफिया का नामजद अभियुक्त था जिसका अपराधी इतिहास कांड संख्या 229 /272/ 18 और 273 तथा 29 /19 के बिहार मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम का अपराधी इतिहास है जो 2019 से चल रहे थे जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया पुलिसिया कार्रवाई से अब फरारी अभी युक्त एवं वारंटी शराब कारोबारी को खैर नहीं है