मोतिहारी:-हरसिद्धि प्रखंड के मानिकपुर में महागठबंधन की प्रखंडस्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में गठबंधन की मजबूती,साझा रणनीति और संगठनात्मक समन्वय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। पूर्व विधायक ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति में महागठबंधन ही जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाने वाला विकल्प है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करें और लोगों से संवाद बनाएं। बैठक में विभिन्न दलों के जिला और प्रखंड स्तर के नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उपस्थित नेताओं में वीआईपी के जिला अध्यक्ष अशोक सहनी, सीपीआई के जिला सचिव विश्वनाथ यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर राम,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नेयाज अहमद खान,वीआईपी प्रखंड अध्यक्ष चंदन सहनी,माले के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, सीपीआई के अंबिका प्रसाद, जिला पार्षद राजेंद्र यादव,मुखिया भगीरथ कुशवाहा,किशोरी कुशवाहा,हीरालाल यादव,पूर्व प्रत्याशी नागेंद्र राम,गणेश मांझी सहित कई अन्य लोग शामिल थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी दल मिलकर क्षेत्रीय जनसमस्याओं को लेकर संयुक्त आंदोलनों एवं जनसंपर्क अभियानों की रूपरेखा तैयार करेंगे।इस कार्यक्रम में काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।