मोतिहारी:-हरसिद्धि प्रखंड मुख्यालय में मुरारपुर पंचायत क्षेत्र संख्या 17 में मुखिया पद के लिए हो रहें उप चुनाव की तिथि की घोषणा हुई है।जिसके आलोक में प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा,वहीं नामांकन के तीसरे दिन दो महिला प्रत्याशी रिंकु देवी पति राजकिशोर यादव एवं जायदा खातून पति अकबर अली ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र भरा,वही नामांकन के बाद उनके समर्थकों द्वारा दोनों मुखिया प्रत्याशी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया,इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थकों ने अपने प्रत्याशी रिंकु कुमारी के पक्ष में जय कारा लगाते हुए स्वागत किया।वहीं प्रत्याशी रिंकु कुमारी ने बताया की पहले भी मुखिया के रूप में जनता की सेवा की है जनता के बीच में फिर से एक बार जा रही हूं निश्चित रूप से जनता मालिकों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। जानकारी देते हुए प्रखंड विकाश पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज पासवान ने बताया की शांतिपूर्ण माहौल में दो महिला प्रत्याशियों का नामांकन हुआ है। इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी राजकुमार नायक,सुरेन्द्र राम,महोनहर बैठा , चंदन कुमार मौजूद थे।