मोतिहारी:- पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ के तत्वावधान में खेल भवन, मोतिहारी में जिला स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव, समाजसेवी अंचित कुमार सिंह, पंकज कुमार द्विवेदी, शुभम कुमार एवं अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया| प्रतियोगिता के मध्य में उपस्थित मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव ने खेल के विकास के लिए खेल के प्रोत्साहन की बात कही और खेल के प्रति खिलाड़ियों एवं अभिभावकों की जागरूकता को सराहा| इस जिला स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में अंडर-12, अंडर-14, अंडर-17, अंडर- 20, सीनियर एवं यूथ आयुवर्ग के बालक और बालिका खिलाड़ियों ने सौ से अधिक की संख्या में भाग लिया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिन्ह भेंट कर जिला तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष जीवेश कुमार सिंह, सचिव अप्पु कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने किया| कार्यक्रम का मंच संचालन संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष विकास कुमार एवं प्रतियोगिता का निर्देशन सचिव अप्पु कुमार के द्वारा किया गया| बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के स्तर से प्रतिनियुक्त अंकित कुमार, अनुराग चौधरी एवं खेलो इण्डिया प्रशिक्षक राजन कुमार ने प्रतियोगिता के रेफरी की भूमिका निभाई| प्रतियोगिता निदेशक सह सचिव अप्पु कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वर्ष 2024-25 में पूर्वी चम्पारण के खिलाड़ियों ने 11 राष्ट्रीय पदक हासिल किया है। दो खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस अवसर पर जिला तलवारबाजी संघ के संरक्षक विजय कुमार सिंह शुभम कुमार, अध्यक्ष जीवेश सिंह, उपाध्यक्ष मृत्युजंय कुमार, अखिलेश कुमार, संयुक्त सचिव सुधीर कुमार, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा, सदस्य कुमार सत्यम, अमित कुमार, सुधाकर कुमार सिंह, अनुराग कुमार, मृत्युंजय कुमार, मोहम्मद परवेज आलम, मोहम्मद हेदैतुल्लाह, सज्जन यादव एवं सभी खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।