मोतिहारी:-बनकटवा प्रखंड क्षेत्र में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता कार्यों की प्रगति की ई किसान भवन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्याम कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बनकटवा प्रखंड समन्वयक कार्यपालक सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षकों एवं अन्य फील्ड कर्मियों के साथ की गयी. समीक्षा में सभी को निर्देश दिया गया कि मरम्मति योग्य ई रिक्शों एवं पैडल रिक्शा की शीघ्र मरम्मति कर परिचालन सुनिश्चित करें. वैकल्पिक रूप से अन्य वार्डों से मैपिंग कर तत्कालीन संचालन सुनिश्चित किया जाए. स्वक्षता सर्वेक्षण 2025 का फीड बैक स्वक्षता एप के माध्यम से सभी पीआरआई मेंबर सरकारी कर्मी एवं ग्रामीणों से दिलाने का निर्देश दिया गया .शिविरों के दौरान प्राप्त शौचालय आवेदनों को तीन कार्यदिवसों के अंदर निपटारे का निर्देश दिया गया. समीक्षा में यह पाया गया कि दस पंचायतों में निर्माण कार्य में गति लाने की आवश्यकता है. संबंधितों को शीघ्र कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. सभी वार्डों से सुबह 10 बजे तक कचरा उठाव सुनिश्चित कर पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश, शौचालय निर्माण एवं उपयोग के लिए जनजागरूकता अभियान चलाये जाने एवं दैनिक रिपोर्ट प्रखण्ड कार्यालय भेजने का भी निर्देश दिया. समुदाय से नियमित शुल्क संग्रहण कर प्रखण्ड के प्रदर्शन में सुधार के लिए रणनीतिक निर्देश जारी किए गए. सभी कर्मियों को समयबद्ध कार्य निष्पादन का निर्देश देते हुए यह स्पष्ट किया गया कि कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में यह चिंता जतायी गयी कि प्लास्टिक कचरे का उठाव अपेक्षाकृत कम हो रहा है. सभी कर्मियों को कचरे के सही अलगाव एवं अधिकतम प्लास्टिक संग्रह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. प्रखंड समन्वयक को निर्देशित किया गया कि वे पंचायत पर्यवेक्षकों की समीक्षा कर उनके कार्यों से पंचायत प्रतिनिधियों एवं जिला स्तर को अवगत कराएं. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में सुधार के लिए स्थानीय स्तर पर निरंतर निगरानी, समुदाय की सहभागिता और समयबद्ध निष्पादन अनिवार्य है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रगति की रफ्तार बनाये रखने के लिए सभी विभागीय और क्षेत्रीय स्तर पर सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। मौके प्रखण्ड समन्वयक विनोद कुमार महतो, कार्यपालक सहायक अविनाश कुमार, स्वक्षता पर्यवेक्षक राजू राज बनकटवा, बिजबनी बृजकिशोर कुमार, बीजबनी दक्षिणी दिव्यम कुमार, बीजबनी उत्तरी नीली कुमारी, झाझरा सुमन कुमारी, जीतपुर राकेश कुमार, निमोइया पूर्वी महम्मद उजाला कुमार, आदि उपस्थित थे।