मोतिहारी:-हरसिद्धि पुलिस ने एसबीआई बैंक परिसर के बाहर 50 हजार रुपये की लूट का सफल उद्भेदन शुक्रवार को किया है।मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से लूटी गई पूरी रकम और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। मोटरसाइकिल का नंबर बीआर 05 एपी 7224 है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बिगु साहनी (56 वर्ष) और दिनेश कुमार (37 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दोनों वार्ड संख्या 19, बबन धवही के निवासी हैं।गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि 20 मई को मोहन भगत 50 हजार रुपये लेकर बैंक में जमा करने जा रहे थे, तभी दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें बहला-फुसलाकर मंदिर के पास ले जाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई शुरू की, जिसमें तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और परिस्थिति साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई। छापेमारी टीम में शामिल, थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष मनीष राज, एसआई अविनाश कुमार, एसआई संतोषी कुमारी, एसआई विभा भारती, एसआई राजीव रंजन, सिपाही फूल कुमार महलदार, इस तरह हरसिद्धि पुलिस ने लूट की इस घटना का सफल उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।