मोतिहारी से एक बड़ी खबर आ रही हैं जहाँ पीपरा थाना क्षेत्र के बेदीबन मधुबन गांव के प्रसिद्ध शिव मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या कर दी गई है। शिव मंदिर के पुजारी हरि गिरि की हत्या चाकू से गोदकर बीते बुधवार की रात्रि में की गई है मंदिर में पड़ा शव शुक्रवार की सुबह देखी गई है जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई वही मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।पुजारी की निर्मम हत्या को लेकर इलाके में सनसनी मची हुई है। घटना की जानकारी मिलते हैं चकिया एसडीपीओ, पिपरा थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं जहां घटना में जांच शुरू करते ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है वहीं मृतक परिजनों के द्वारा एक ही परिवार के तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है वहीं घटना में जमीनी विवाद को लेकर पुजारी की हत्या पुलिस बता रही है। पुजारी हत्या मामले में थानाक्षेत्र के बेदीबन मधुबन निवासी राहूल कुमार पिता सुनील सिंह एवं अनिल कुमार सिंह पिता स्व0 प्रसिद्ध नारायण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।वही शिव मंदिर के पुजारी की शव को पीपरा पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए मोतिहारी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।