मोतिहारी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ जहरीली शराब कारोबारी को कल्याणपुर थाना ने दर्जनों प्लस्टिक गैलन में भरा 453 लीटर स्प्रिट के साथ पकड़ा है।जहरीली शराब कारोबारी अंतरजिला माफिया बताया जा रहा है।कल्याणपुर थाना में 254/25 कांड दर्ज करते हुए स्प्रिट माफिया को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है।वही स्प्रिट कारोबारी गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र निवासी कृष्ण राय के रूप में पहचान की गई है।जो स्प्रिट की खेप लेकर कल्याणपुर थाना क्षेत्र में पहुँचा था तभी कल्याणपुर पुलिस धर दबोचा है।