मोतिहारी में तेज रफ्तार स्कार्पियो ने ली एक महिला की जान, मोतिहारी जिले के पताही थाना क्षेत्र में चम्पापुर चौक के पास तेज रफ्तार स्कार्पियो ने यात्री से भरी टेम्पू में मारी जोरदार टक्कर।जिस घटना में टेम्पू रोड के नीचे पलट जा गिरी। मौके से स्कार्पियो फरार हो गया।वही घटना में पलटी टेम्पू में एक वृद्ध महिला के माथे में गंभीर चोट आईं जिसके बाद महिला की मौत हो गई।टेम्पू में 10 लोग सवार थे जिस घटना में वृद्ध महिला के अलावा अन्य को आंशिक छोटे आई है। मृतक महिला की पहचान पताही थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र महतो की पत्नी 64 वर्षीय बाघा देवी के रूप में की गई है।वही मृतक महिला की पोती ने बताई की 12 सौ पेंशन राशि के लिए तीन दिनों से बैंक की चक्कर लगा रही थी जिस क्रम में टेम्पू दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पताही थाना मौके पर पहुंची जहां टेम्पू सवार टेम्पू दुर्घटना में घायल को इलाज के लिए पताही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां वृद्ध महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया साथ ही आंशिक रूप से घायल यात्रियों को इलाज कर छुट्टी दे दिया।वही घटना में मिर्त बृद्ध महिला की शव को पताही पुलिस अपने कब्जे में लेते हुए मोतिहारी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।