रक्सौल _भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र रक्सौल के सरिसवा नदी पर बने मैत्री पुल के पास बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बच्चों ने नदी किनारे एक थैले में संदिग्ध वस्तु देखी, जो बाद में हैंड ग्रेनेड (बम) निकला। जानकारी के अनुसार घटना दोपहर करीब बारह बजे उस समय सामने आई, जब स्थानीय बच्चे नदी में नहा रहे थे। नहाते समय बच्चों को नदी किनारे पानी में एक थैला दिखा।उन्होंने थैला खोलकर अंदर देखा तो उसमें रखी सामग्री की संरचना अजीब लगी, जिससे बच्चे घबराकर चिल्लाने लगे। बच्चों की आवाज सुनकर दिल्ली-काठमांडू मार्ग पर चेकिंग में लगे वहां तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और थैले को कब्जे में ले लिया। थैले की जांच की गई तो उसमें बमनुमा हथियार (संभावित हैंड ग्रेनेड) होने की पुष्टि हुई।इसके बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही एसएसबी के प्रभारी कमांडेंट संजय राउत, डिप्टी कमांडेंट नवीन कुमार और सहायक कमांडेंट उत्तम कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तत्काल इलाके की घेराबंदी कर दी और कस्टम ऑफिस से सटे सभी इलाकों को सील कर दिया गया।फिलहाल सुरक्षा कारणों से घटनास्थल की ओर आम नागरिकों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। हरैया थाने की गश्ती टीम और अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच शुरू कर दी है। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है और देर शाम तक बम निरोधक दस्ता के पहुंचने की संभावना है।बम निरोधक टीम द्वारा बम को डिफ्यूज कर विस्फोट किया जाएगा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि बम में इस्तेमाल किए गए केमिकल की जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह कितना शक्तिशाली था और किस तरह के विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल किया गया था। फिलहाल यह जांच का विषय है कि यह बम वहां किसने, कब और किस मकसद से रखा था।